आज़ादी के 75 साल बाद भी जाति के आधार पर दलितों के साथ मारपीट और भेदभाव की घटनाएंहर रोज़ सामने आ जाती हैं. जाति के आधार पर अत्याचार की घटनाओं से देश का कोई कोनाअछूता नहीं है. इस बार बेहद अमानवीय घटना सामने आई है दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना(Telangana) से. यहां बकरी चोरी के आरोप में आग के ऊपर एक दलित युवक और उसके दोस्तको रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर पीटा गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया लेकिनइसकी वीभत्सता के कारण हम उसे यहां नहीं लगा सकते. देखें वीडियो.