पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा बांग्लादेश पर नया खतरा मंडरा रहा है. इसका नाम हैयास (Yaas). ये एक चक्रवाती तूफान है. ताउ’ते की ही तरह. लेकिन ये बंगाल की खाड़ीसे उठ रहा है, जबकि ताउ’ते अरब सागर में पैदा होकर तबाही मचाई थी. यास तूफान केआज-कल में ओडिशा और पश्चिम बंगाल पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान (IMD) नेचेतावनी जारी की है कि यास तूफान एक बेहद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में तब्दील होसकता है. इस तूफान के असर से निपटने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. देखिए वीडियो.