उद्धव सरकार पर आया संकट. संजय राउत ने कहा कि हमारे विधायक गुजरात के सूरत जिलेंमें रखे गये है. उनका कहना है कि वो विधायको के साथ लगातार संपर्क में हैं. संजयराउत ने कहा कि हमारे विधायक निष्ठावान है और उन्हें जब भी मौका मिलेगा वोमहाराष्ट्र आ जाएंगे. देखें वीडियो.