दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 18 जनवरी यानी शनिवार रात 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इनमें 32 नए चेहरे हैं. 15 पूर्व विधायकों को भी टिकट मिला है. लोकसभा चुनाव लड़ चुके सात में से तीन नेताओं को विधानसभा का टिकट मिला है. अलका लांबा, अरविंदर सिंह लवली, कृष्णा तीरथ और राजेश लिलोठिया को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उतारा है. हालांकि कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. हो सकता है कि दूसरी लिस्ट में केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार उतारे.