असम विधानसभा चुनाव 2021 के सिलसिले में लल्लनटॉप की टीम चुनावी यात्रा पर है. इसीसिलसिले में हमारी टीम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और असम में कांग्रेस चुनावप्रचार की अध्यक्षता कर रहे भूपेश बघेल से बातचीत की. भूपेश बघेल ने असम चुनावोंमें कांग्रेस की स्थिति के अलावा राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ में नौकरियों की हालत औरCAA जैसे मुद्दों से जुड़े तमाम सवालों का जवाब दिया. देखिए वीडियो.