फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेता सैयामी खेर और रोशन मैथ्यू के साथ दीलल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने बातचीत की है. अनुराग की नई फिल्म 'चोक्ड:पैसा बोलता है' 05 जून, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. अनुराग कश्यप इसइंटरव्यू में इस फिल्म के बनाने के पीछे की कई ज़रूरी बातों का जिक्र करतेहैं. मिर्जा और स्पेशल ऑप्स फेम सैयामी खेर और मलयालम एक्टर रोशन मैथ्यू ने बतायाकि अनुराग सेट पर कैसा व्यवहार करते हैं. वो ना तो ज़्यादा रिहर्सल करने देते हैंऔर ना ही देर तक स्क्रिप्ट पढ़ने देते हैं. पूरी बातचीत देखिए वीडियो में.