07 जुलाई को 72 Hoorain नाम की फिल्म रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले मेकर्ससिनेमाघरों में इसका ट्रेलर रिलीज़ करने वाले थे. लेकिन सेंसर बोर्ड ने उसेसर्टीफिकेट देने से ही मना कर दिया. इस वजह से मेकर्स ने ट्रेलर को सीधा ऑनलाइन हीरिलीज़ कर दिया है. जब तक सर्टीफिकेट नहीं दिया जाएगा तब तक थिएटर्स में ट्रेलर नहींदिखाया जा सकता. सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन (CBFC) ने ट्रेलर में कुछ बदलावकरने को बोला है. उनका कहना है कि ये बदलाव होने के बाद ही वो ट्रेलर को मंजूरी देपाएंगे. यहां बता दें कि फिल्म को सर्टीफिकेट दिया जा चुका है. ट्रेलर में ही मामलाफंसा है. देखें वीडियो.