नेहरू जिस नेता को कांग्रेस अध्यक्ष बनाकर लाए थे, उनका नाम था के कामराज जो उसवक्त मद्रास के मुख्यमंत्री थे. वहीं 1962 में मद्रास से जो दूसरे नेता राज्यसभापहुंचे थे, उनका नाम था कांजीवरम नटराजन अन्नादुरै. शार्ट में कहें तो सी एनअन्नादुरै. वही अन्नादुरै जिन्होंने 1967 के विधानसभा चुनाव में मद्रास में कामराजऔर उनकी कांग्रेस को ऐसी पटखनी दी कि आजतक वहां कांग्रेस पनप नहीं पाई. कांग्रेस हीनहीं बल्कि कोई दूसरी राष्ट्रीय पार्टी भी वहां पर अपने पांव नहीं जमा सकी. आज हमउनकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज से 52 साल पहले यानी 1969 में 60 बरस कीउम्र में अन्नादुरै का निधन हो गया था. उसके बाद उनकी पार्टी और सरकार की कमान एम.करूणानिधि के पास आ गई थी. देखिए वीडियो.