इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव चल रहा है. कोरोना वायरस के दौर में अलग-अलग फील्ड केलोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की जा रही है. 23 अप्रैल को कॉन्क्लेवसे जुड़े चीफ इकोनॉमिक कमेंटेटर मार्टिन वुल्फ. उनसे बात की ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने. कोरोना वायरस खत्म होने के बाद दुनिया केआर्थिक हालात कैसे होंगे? कोरोना वायरस महामारी से निपटने में दुनिया कीअर्थव्यवस्था को कितना वक्त लगेगा. लॉकडाउन का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर क्या असरपड़ेगा? दिग्गज बिजनेस जर्नलिस्ट और ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ के एसोसिएट एडिटर और चीफइकोनॉमिक कमेंटेटर मार्टिन वुल्फ ने इन सवालों के जवाब दिए. पूरी खबर देखें वीडियोमें.