ऐक्टर सोनू सूद. सबको पता है कि इन दिनों वो क्या कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों से बोल रहे हैं, सामान बांध लो. घर जाने वाले हो. अब उन्होंने एक और चार्टर्डफ्लाइट से 173 प्रवासी मजदूरों को मुंबई से देहरादून भेजा है. एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, एयरबस A320 प्लेन 173 मजदूरों को लेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) से टेक ऑफ हुआ और देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. 5 जून को दोपहर करीब दो बजे उड़कर 4.41 बजे देहरादून. मोटा-माटी ढाई घंटे. देखिए वीडियो.