पश्चिम बंगाल के बांकुरा से बीजेपी विधायक चंदना बाउरी सिर पर पत्थर ढो रही हैं. इसकाम में उनके पति श्रावण बाउरी उनका हाथ बंटा रहे हैं. दोनों एक सड़क निर्माणकार्य में लगे हैं. ऐसा करते हुए. ऐसा करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकरवायरल है. उनका आरोप है कि तमाम मिन्नतों के बाद भी प्रदेश की TMC सरकार उनकी मददनहीं करती है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.