सोमवार को बिग बॉस के घर की कप्तानी जोड़ी कृति-रोश्मी ने गदर मचाया और इस क्राइम में उनके पार्टनर थे शिवाशीष. ये सब चीज़ें बिग बॉस नोट कर रहे थे. अगले दिन सुबह बिग बॉस ने घरवालों की गलतियां बताते हुए कुछ वीडियो क्लिप्स दिखाए. और कप्तानी जोड़ी को लापरवाही के लिए बिग बॉस ने खुद नॉमिनेट कर दिया और बाकि घरवालों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया. ये विडियो देखिए और जानिए इसके आगे क्या हुआ.