रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के संसद में अपमानजनक बयान के बाद से विपक्ष उनकेखिलाफ कार्रवाई का इंतजार कर रहा है. इसी बीच BJP ने बिधूड़ी को चुनाव से जुड़ी एकनई ड्यूटी के लिए चुन लिया है. उन्हें राजस्थान में टोंक निर्वाचन क्षेत्र के लिएपार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. यानी इलेक्शन इंचार्ज. टोंक सीट कोकांग्रेस के सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है. वो वहीं से विधायक भी हैं. अटकलें फिरहैं कि पायलट इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी टोंक से ही मैदान मेंउतरेंगे. देखें वीडियो.