महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्याम मानव ने बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी कि वे आकर अपना चमत्कार दिखा दें.धीरेंद्र शाश्री ने भी चुनौती स्वीकार की और श्याम मानव को रायपुर आने का न्यौतादिया. लल्लनटॉप से श्याम मानव से बातचीत में कहा; वह रायपुर नहीं जाएंगे. उन्होंनेइस इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस के बारे में भी बात की. देखिए वीडियो.