'माफिया मुंडीर'. ये गुंडों का गिरोह नहीं गाना बनाने वाले पांच लड़कों का ग्रुपथा. दिल्ली के लड़के, जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम बनाया, पैसा कमाया, औरहिप हॉप का सिक्का चलाया. ग्रुप के मेंबर थे हनी सिंह, बादशाह, लिल गोलू इक्का औररफ्तार. बाद में भी ग्रुप में कई लोग आए और चले गए. लेकिन बादशाह, रफ्तार और हनीसिंह ऐसे नाम हैं जो आज तक चर्चा में हैं. और हाल फिलहाल ये चर्चा काफी जोर है.दरअसल हनी सिंह का नया एल्बम आ रहा है, 'कलास्टार'. इस एल्बम को लेकर भयंकर विवादहै. इस वीडियो में इसी पर चर्चा करेंगे. देखें वीडियो.