असम (Assam) में एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ कथित रूप से फेक न्यूज फैलाने को लेकरकेस दर्ज कर दिया गया है. असम के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (DIPR) ने एक समाचारपोर्टल ‘द क्रॉस करंट’ के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 45 के तहत पुलिस में शिकायत दर्जकी है. दिसपुर पुलिस ने बीती 6 अगस्त को ये मामला दर्ज किया था, जो सीएम हिमंतबिस्व सरमा की तस्वीर वाले होर्डिंग से जुड़ा है. आइए जानते हैं क्या है पूरामामला. देखिए वीडियो.