लल्लनटॉप ने असम के सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक - बारपेटा का दौरा कियाऔर बाढ़ से हुई बर्बादी को करीब से देखा. डूबी हुई सड़कों और ढह चुके पुलों के कारणअब दर्जनों गांवों तक जाने का सिर्फ एक ही रास्ता है- नाव. लेकिन एक ठीक-ठाक नाव कीकीमत लगभग 50-85 हजार के आसपास होती है. यहां कुछ के पास नाव है, तो वहीं बाकी उनसेमदद मांग कर गुजरा कर रहे हैं. आपात स्थिति में, नाव से किसी व्यक्ति/रोगी कोनजदीकी अस्पताल तक ले जाने में भी घंटों लगते हैं. देखिए वीडियो.