राहुल गांधी चार साल पुराने मानहानि के केस में दोषी ठहराए गए. सूरत की कोर्ट नेउन्हें दो साल की सजा सुनाई और फिर उन्हें बेल भी मिल गई है. सजा के ऐलान के बादराहुल की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने इस पूरे बवाल के बाद महात्मागांधी का एक कोट ट्वीट किया. लिखा- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्यमेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन. पूरे बवाल पर राजनीति से जुड़े लोगों केरिएक्शन सामने आए हैं. देखिए वीडियो.