'कुरुक्षेत्र में धर्म- अधर्म की लड़ाई, धर्म हमारे साथ' : अरविंद केजरीवाल
Haryana के कुरुक्षेत्र में AAP का चुनावी कैंपेन जारी करते हुए Arvind kejriwal ने कहा कि आज देश में दो तरह के लोग हैं, या तो देशभक्त हैं या तो अंधभक्त हैं. उन्होंने कहा जितने देशभक्त हैं वह मेरे साथ आ जायें. जितने अंधभक्त हैं वो भाजपा के साथ चले जायें.