आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर देख क्या बोले माता-पिता?
कैप्टन दीपक को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था. वो घर के पास पुलिस लाइन के ग्राउंड में ही सेना में जाने की हर रोज तैयारी किया करते थे. शहीद दीपक के पिता अपने बेटे को इस तरह देखकर बुरी तरह टूट गए. लेकिन उन्होंने अगले ही पल कहा, मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है.
विपिन
16 अगस्त 2024 (Updated: 16 अगस्त 2024, 23:31 IST)