जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ (Anantnagterrorist attack) में सुरक्षा बलों के 3 अधिकारियों की मौत हो गई है. 13 सितंबर कीदेर रात अनंतनाग (Anantnag) जिले के कोकेरनाग इलाके में ये मुठभेड़ हुई. कर्नलमनप्रीत सिंह उन तीन लोगों में से एक थे. वह सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट केकमांडिंग ऑफिसर (कर्नल) थे. कर्नल मनप्रीत सिंह की पूरी कहानी जानने के लिए देखेंवीडियो.