अमेठी के आरिफ और सारस की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. आरिफ से अलग करने केबाद सारस को समसपुर पंछी विहार के बाद अब कानपुर के चिड़ियाघर ले जाया गया है. जहांउसे प्रोटोकॉल के चलते पंद्रह दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इस बीचसमाजवादी पार्टी के एक विधायक ने मांग की है कि सारस के बाड़े में आरिफ की फोटोलगाई जाए. देखें वीडियो.