बॉलीवुड का वो विलेन जो हीरो पर भारी पड़ जाता था- अमरीश पुरी. जिनके बिना 80 और 90के दशक की फिल्में अधूरी होती थीं. उन्ही के बेटे राजीव पुरी के बेटे यानी अमरीशपूरी के ग्रैंडसन वर्धन पुरी, फ़िल्मों में आने की तैयारी बचपन से कर रहे हैं. इनकानाम हर्षवर्धन था लेकिन अब ये अपना नाम वर्धन कर चुके हैं. हाल ही में दिए एकइंटरव्यू में वर्धन ने अपने और अपने दादू के बारे में कई बातें बताईं. खासम-खासबातें यहां देख लीजिए.