सीरिया में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिका ने बदला लेना शुरू कर दियाहै. अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के खिलाफ एक सैन्य अभियानOperation Hawk Eye शुरू किया है. पेंटागन प्रमुख पीट हेगसेथ लिखा ने X पर इसकीजानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमेरिकी सेना पर हुए हमले के सीधे जवाब में ISISलड़ाकों, इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियारों के ठिकानों को खत्म करने के लिए सीरिया मेंस्ट्राइक शुरू की गई. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.