करण जौहर का गाना 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' रिलीज़ से पहले ही बड़ेविवाद में फंस गया है. प्रोमो में आइकॉनिक 'सात समुंदर पार' धुन का इस्तेमाल कियागया था. लेकिन रीक्रिएटेड वर्ज़न का क्रेडिट बादशाह को दिया गया. जिससे ओरिजिनलराइट्स होल्डर, त्रिमूर्ति फिल्म्स नाराज़ हो गई.कंपनी ने मुकदमे में क्या कहा?इसपर करण जौहर और बादशाह का क्या रिएक्शन आया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.