18वीं लोकसभा का पहला दिन और पहला सत्र और ढेर सारी तस्वीरें. वो तस्वीरें जिसमेंसंसद के अंदर पीएम मोदी हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखते हैं, तो राहुल गांधी संविधानकी कॉपी हाथ में लेकर उनके अभिवादन का जवाब देते दिखे. तस्वीरें तो संसद के बाहर सेभी आईं, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव अपनेसासंदों के साथ संविधान की कॉपी हाथ में थामे संसद पहुंचे. इस दौरान की एक तस्वीरसामने आई, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस तस्वीर में अखिलेश यादव संसद की सीढ़ियोंके बाहर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के गले लगकर मुस्कुराते हुए बात करतेदिखाई दिए.