एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इंडिया टुडे से बात की. एयर चीफ मार्शल ने अग्निपथयोजना के 'लाभों' की गणना की. उन्होंने कहा कि इससे जवानों की उम्र कम होगी.अग्निवीरों को देश की सेवा करने का मौका मिलेगा. एयर चीफ मार्शल ने भी हिंसकप्रदर्शन की बात कही. उन्होंने विरोध के बीच हुई हिंसा की निंदा की। हिंसा से कोईसमाधान नहीं है. हिंसा करने वाले युवाओं को पुलिस क्लीयरेंस नहीं मिलेगी. देखेंवीडियो.