'अग्निपथ' स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन का सबसे बुरा असर रेलवे पर पड़ा है. टीवी पर जलती ट्रेन की बोगियों की तस्वीरें देख नुकसान का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. नुकसान कितना होगा, ये शायद गुस्साए उपद्रवियों ने सोचा भी नहीं होगा. लेकिन पूर्वी मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल ने उस हिंसा, आगजनी और उपद्रव में नुकसान का जो आंकड़ा बताया है, वो चौंकाने वाला है. आजतक के संवाददाता सुजीत कुमार झा से बात करते हुए दानापुर DRM ने बताया है कि बीते तीन दिनों के उपद्रव में सिर्फ दानापुर मंडल को 226 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. देखें वीडियो.