‘कबीर सिंह’ फेम संदीप रेड्डी वांगा को अपनी फिल्म में महिलाओं के गलत चित्रण औरटॉक्सिक मैस्कुलिनिटी दिखाने के लिए क्रिटिक्स और महिलाओं से काफी झाड़ पड़ी थी.लेकिन इन्हीं विवादों का फायदा उठाते हुए उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ वर्ल्डवाइड 350करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर गई.