कोरोना महामारी के दौरान बाबा रामदेव वैक्सीन के पहले अपनी एक दवा लेकर आए थे. नाम था ‘कोरोनिल’ . पर बाद में उसे मंजूरी नहीं मिली. इसके बाद 19 फरवरी को उसी कोरोनिल को उन्हें रीलॉन्च किया. और प्रेस कॉन्फेंस भी की. इस मौके पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे. यहां आचार्य बालकृष्ण भी थे. हवा उड़ी कि अब इस ‘कोरोनिल’ को WHO से सर्टिफिकेट मिला हुआ है. पर ऐसा है या नहीं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.