असम के नगांव ज़िले में 14 साल की एक लड़की का कथित तौर पर गैंगरेप (AssamGangrape) किया गया. आरोप है कि जब शाम को लड़की ट्यूशन से लौट रही थी, तब आरोपियोंने उसका अगवा कर लिया और उसका बलात्कार किया. पुलिस ने इस मामले में तीन में से एकआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की वजह से इलाक़े में आक्रोश है.