अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने बामियान में एक और प्रतिमा को गिरा दिया है. खबर है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में काबिज होते ही तालिबान ने बामियान शहर में लगा अब्दुल अली मजारी का स्टैचू गिरा दिया. इस हरकत ने बामियान में ही तालिबान द्वारा बुद्ध की विशाल प्रतिमा गिराए जाने की घटना की याद ताजा कर दी है. देखें वीडियो.