कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए बनी कमेटी काहिस्सा बनने से इंकार कर दिया है. ये फैसला उन्होंने कमेटी के सदस्यों का नाम आनेके कुछ घंटों के भीतर ही ले लिया. चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इसकमेटी को पूरी तरह से ‘धोखा’ बताया है. केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को 'वन नेशन, वनइलेक्शन' के लिए कमेटी का गठन किया था. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कीअध्यक्षता वाली इस 8 सदस्यीय कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह और अधीर रंजन चौधरी कोभी शामिल किया गया था. देखें वीडियो.