पिछले कुछ दिनों से कई पार्टियों के नेता हाथरस पहुंच रहे हैं. पीड़ित परिवार सेमिलने. 5 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह कुछ कार्यकर्ताओं के साथयहां पहुंचे. लेकिन उनका अनुभव कुछ ज्यादा बुरा रहा. कुछ लोगों ने उन पर स्याहीफेंक दी. आप का आरोप है कि स्याही फेंकने वाले लोग बीजेपी के कार्यकर्ता थे. स्याहीफेंकने में दीपक शर्मा नाम के एक युवक का नाम आ रहा है, जिसे किसी हिंदूवादी संगठनसे जुड़ा बताया जा रहा है. संजय सिंह ने एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमें कथित तौर परदीपक शर्मा ही है और साथ में हैं यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार. स्याहीफेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. देखिए वीडियो.