राजस्थान (Rajasthan) में एक चरवाहे (Shepherd) को उसके मेमने (Lamb) के बदले एककरोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. लेकिन उसने ये ऑफर ठुकरा दिया. मेमने की कीमत एककरोड़ लगाई गई क्योंकि उसके शरीर पर '786' लिखा हुआ है. ये संख्या मुस्लिम समुदायके लोगों के लिए बहुत मायने रखती है. बकरीद से पहले चरवाहे राजू सिंह ने भेड़ केबच्चे को इतनी भारी कीमत पर भी बेचने से मना कर दिया. बताया कि वो मेमना उसे बहुतप्यारा है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.