आर्मी में भर्ती होने का सपना देखने वाले शख्स को हुई जेल, फिर वकील बन कारनामा कर दिया!
अमित चौधरी नाम का एक शख्स भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता था. लेकिन करीब 12 साल पहले उस पर डकैती और NSA का मामला दर्ज हो गया. उसे जेल हुई. लेकिन उसने हार नहीं मानी. अमित ने वकील बनकर अपना ही केस लड़ा.
रजत पांडे
13 दिसंबर 2023 (Updated: 13 दिसंबर 2023, 12:52 IST)