सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि अगर स्किन जल जाए तो उस पर बर्फ लगानीचाहिए या नहीं. डॉक्टर्स जले पर बर्फ लगाने से क्यों मना करते हैं. और, अगर बर्फनहीं लगा सकते, तो फिर क्या लगाएं. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, कितनी बारगैस पास करना नॉर्मल है? दूसरी, पानी की बोतल कितने दिनों में धोएं? वीडियो दखें.