The Lallantop
Advertisement

यूपी पुलिस की पूड़ी खाऊ प्रतियोगिता में इस जवान ने कहर ढाह दिया

ऋषिकेश राय ने पिछली बार 51 पूड़ियां खाने का रिकॉर्ड बनाया था, इस बार वो भी तोड़ डाला.

Advertisement
Img The Lallantop
60 पुड़ियां खा कर रिकॉर्ड बनाकर इनाम लेते ऋषिकेश राय
5 जनवरी 2022 (Updated: 5 जनवरी 2022, 13:10 IST)
Updated: 5 जनवरी 2022 13:10 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आप एक बार में कितनी पूड़ियां खा सकते हैं? 10, 15, 20? उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक व्यक्ति ने 60 पूड़ियां खाने का रिकॉर्ड बनाया है. ये कारनामा करने वाले ऋषिकेश राय पीएसी के जवान हैं. रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. नाम रखा गया 'बड़ा खाना'. इसमें हिस्सा लेने वाले ऋषिकेश राय ने अन्य सभी प्रतियोगियों से ज्यादा पूड़ियां खाईं. ऋषिकेश राय ने इससे पहले 51 पूड़ी खाकर रिकॉर्ड बनाया था. कोई उसे ही नहीं तोड़ पाया था कि ऋषिकेश ने नया रिकॉर्ड बना डाला. गोंडा पुलिस की दीक्षांत समारोह परेड में 'बड़ा खाना' नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें पहला स्थान प्राप्त करने वाले ऋषिकेश राय को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र के साथ एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया है. पत्रिका में छपी ख़बर के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. प्रतियोगिता में पुलिस और पीएसी के जवान हिस्सा लेते हैं. पुलिस अधीक्षक खुद इनको अपने हाथों से खाना परोस कर खिलाते हैं. मंगलवार, 4 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को खुद खाना परोसा और जवानों के साथ बैठकर खाना खाया. आयोजन के बारे में एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि ज़िले में रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड के पहले बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खुद मौजूद रहकर उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को खाना परोसा और उनके साथ खाना खाया भी. इस प्रतियोगिता को लेकर सोशल मीडिया में अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं, आइए देखते हैं कुछ प्रतिक्रियाएं भीम सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा अरे 60 पूरी खाकर पुलिस का नाम रोशन किया है, सर कुछ तो राशि भी बढ़ना चाहिए विष्णुकांत तिवारी नाम के यूजर लिखते हैं  मुझे मेरे बचपन की एक ऐसी ही प्रतियोगिता की याद आ गयी, मैंने 5-6 चीज़ें खायी थी रेस में फर्स्ट आया था, पापा थोड़ा झेंप भी गए थे. अश्वनी नाम के यूजर ने लिखा  ऐसा प्रतियोगिता होनी चाहिए औऱ भी प्रतियोगिता में ऋषिकेश राय के बाद दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी का नाम है अमित कुमार सिंह. उन्होंने 48 पूड़ियां खाने का कारनामा किया. हालांकि इतनी पूड़ियां खाने के बाद भी वो ऋषिकेश राय के पुराने रिकॉर्ड को पार नहीं कर पाए. उनके बाद प्रतियोगिता में क्षेत्राधिकारी सदर व एसपी के पीआरओ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बाद में पुलिस अधीक्षक ने कहा- इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मैं अपने समस्त कर्मचारियों अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से कर्मचारियों के मनोबल के साथ-साथ एक दूसरे के लिए लगाव भी बढ़ता है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement