The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Zerodha Founders Nithin and Ni...

अंबानी-अडानी नहीं, फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में इन भाइयों के नाम ने सबको चौंकाया!

कौन हैं कामथ ब्रदर्स?

Advertisement
Zerodha Founders Nithin and Nikhil Kamath enters Forbes 2023 billionaires list
फोर्ब्स 2023 अरबपतियों की लिस्ट में जीरोधा के नितिन (बाएं) और निखिल कामथ (दाएं). (फोटो- बिजनेस टुडे/ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
5 अप्रैल 2023 (Updated: 5 अप्रैल 2023, 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फोर्ब्स पत्रिका की अरबपतियों वाली लिस्ट में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम होना कॉमन बात है. 2023 की ताजा लिस्ट में भी इन दोनों बिजनेसमैन के नाम शामिल हैं. लेकिन इनके अलावा दो और भारतीय उद्योगपतियों के नाम फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में आए हैं. ये दोनों भाई हैं. नाम हैं नितिन कामथ और निखिल कामथ. बिजनेस इंडस्ट्री में 'कामथ ब्रदर्स' के नाम से जाने जाते हैं. नितिन और निखिल कामथ ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी ‘जीरोधा’ के संस्थापक हैं (Zerodha Kamath brothers in Forbes List).

फोर्ब्स ने अपनी लिस्ट में नितिन कामथ को 2.7 अरब डॉलर (करीब 22 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 1104वीं रैंक पर रखा है. वहीं उनके भाई निखिल कामथ को 1.1 अरब डॉलर (करीब 9 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 2405वीं जगह मिली है. दुनियाभर के अरबपतियों की इस लिस्ट में भारत के 169 अमीर शामिल हैं.

कम उम्र में शेयर बाजार में घुसे

कामथ ब्रदर्स बेंगलुरु में एक मिडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े. काफी कम उम्र में उन्होंने शेयर बाजार में रुचि लेना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए नितिन ने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया. वहीं निखिल ने अपनी पढ़ाई पूरी की, उसके बाद कॉर्पोरेट सेक्टर में काम शुरू किया. एक इंटरव्यू में निखिल बताते हैं कि उन्होंने 17 साल की उम्र में एक कॉल सेंटर से नौकरी करना शुरू कर दिया था. तब उन्हें हर महीने 8 हजार रुपये बतौर सैलरी मिलते थे.

दोनों ने मिलकर 2010 में जीरोधा नाम की कंपनी शुरू की. मकसद था शेयर बाजार में व्यापार को आसान और सस्ता बनाना. वेबसाइट के जरिए डीमेट अकाउंट बनाना और ट्रेडिंग करना आसान हो गया. धीरे-धीरे व्यापारियों के बीच कंपनी तेजी से फेमस होने लगी. और कुछ ही सालों में जीरोधा भारत में सबसे बड़ी रीटेल ब्रोकरेज फर्मों में से एक बन गई.

शेयर बाजार के अलावा जीरोधा म्युचुअल फंड, बीमा, डिजिटल गोल्ड समेत कई फाइनेंशियल सर्विस भी प्रोवाइड करती है. कंपनी 60 लाख से भी ज्यादा कस्टमर होने का दावा करती है. जीरोधा में रोजाना 9 हजार करोड़ रुपये की ट्रेडिंग होती है.

टॉप पर अंबानी की वापसी

फोर्ब्स की नई लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. वहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों में उनका 9वां नंबर है.मुकेश अंबानी की मौजूदा संपत्ति 83.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है. भारतीय करेंसी के हिसाब के देखें तो 6.83 लाख करोड़ रुपये.

लेकिन लोग सबसे ज्यादा भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी के बारे में जानना चाहते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक फिलहाल अडाणी भारत के तो दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन विश्व की बात करें तो उनका नंबर 24वां है. इसी साल जनवरी में वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स थे. उनके आगे सिर्फ एलन मस्क थे. लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी को काफी नुकसान हुआ. उनकी ग्रुप कंपनियों के शेयर तेजी से गिरे और उन्हें अरबों का नुकसान हुआ. खुद गौतम अडाणी की संपत्ति में बड़ी गिरावट हुई.

जनवरी में गौतम अडाणी की संपत्ति करीब 90 बिलियन डॉलर थी. यानी करीब 7.38 लाख करोड़ रुपये. लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी की संपत्ति आधी बची है. फिलहाल अडानी के पास 47 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. यानी करीब 3.8 लाख करोड़ रुपये.

वीडियो: मुकेश अंबानी समेत अरबपतियों को इस बंदे ने दे दिया तगड़ा ऑफर!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement