क्योंकि एक्ट्रेस कलाकार होती हैं, महज शरीर नहीं
मैं बाघिन हूं, ये स्ट्रेच मार्क्स मेरी धारियां हैं: जरीन खान
Advertisement

फोटो - thelallantop
ऐसे ही लोगों के खिलाफ ज़रीन खान ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी. अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए. और बॉडी शेमिंग करने वालों को खूब लताड़ा. हम पोस्ट को ट्रांसलेट कर आपको पढ़ा रहे हैं.
"यूंही आज स्कूल और कॉलेज के दिनों से कुछ तस्वीरें देखने को मिलीं. (सफ़ेद वाली 9वीं क्लास की है. और गुलाबी वाली 12वीं की परीक्षा के ठीक बाद की है.) जब मैं इन तस्वीरों को देखती हूं, खुद पर गर्व महसूस करती हूं. इसका ये मतलब नहीं कि तब मुझे खुद पर गर्व नहीं था. मैं मोटी थी. पर लोगों की कमेंटबाजी या मेरे बारे में उनकी सोच ने मुझे कभी परेशान नहीं किया. क्योंकि ये मेरी लाइफ है. ये मेरा शरीर है. और इसके साथ मैं क्या करूंगी, ये मेरा फैसला होगा. फिर एक दिन मुझे लगा कि कुछ वज़न घटाकर देखना चाहिए कि कैसा महसूस होता है. तो मैंने वज़न घटाना शुरू कर दिया. ये आसान नहीं था. पर जब थोड़ा वज़न घटाने के बाद खुद को शीशे में देखती, तो खुद से ही प्रेरणा मिलती. और ज्यादा मेहनत करने की. मुझमे पहले से ज्यादा एनर्जी आ गई थी. अपने बदलते रूप से प्यार होने लगा था. जब इंडस्ट्री में आई, सारा एक्स्ट्रा वेट घटा चुकी थी. इन फैक्ट, मुझे तो अपने पहले रोल के लिए वज़न बढ़ाने को कहा गया.और ये रही ज़रीन की पोस्ट.
मुझे मेरे वजन के लिए लोग क्रिटिसाइज करते हैं. पर मैं उसका कोई फर्क नहीं पड़ने देती अपने ऊपर. इन लोगों ने मेरी पुरानी तस्वीरें नहीं देखी हैं. मैं जो थी, और जो हूं, उसके बीच का सफ़र ही मेरी सफलता है. मैं अब भी अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हूं क्योंकि ये अब मेरे जीने का तरीका बन चुका है.
वेट लॉस के साथ स्ट्रेच मार्क्स आए. पर उनपर शर्मिंदा होने की जगह मैं उनकी नुमाइश करना पसंद करती हूं. मुझे महसूस होता है कि मैं एक बाघिन हूं. और ये स्ट्रेच मार्क्स मेरी धारियां हैं. फिटनेस के इस सफ़र में मैं बहुत आगे आ गई हूं. और आगे जाऊंगी. लेकिन ये एफर्ट सिर्फ मेरे लिए है. उनके लिए नहीं जो मेरा शरीर देख कर मेरी बेइज्जती करते हैं."