युजवेंद्र चहल की शादी फोटोज़ अब तक नहीं देखी? तो यहां देख लो
युज़ी ने पत्नी के बहुत प्यारा मैसेज भी लिखा है.
Advertisement

बाईं तरफ धनश्री वर्मा, दाईं तरफ उनकी शादी की तस्वीर. (दोनों तस्वीरें साभार: धनश्री वर्मा का instagram)
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने ब्याह रचा लिया है. 22 दिसंबर को. उन्होंने यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की है.
शादी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया,
हमने शुरुआत की थी, 'एक समय की बात है' से और अब हमें हमारा 'हमेशा हमेशा के लिए' मिल गया है, क्योंकि धनश्री और युजवेंद्र अनंतकाल और उसके बाद तक के लिए एक हो गए हैं.
शादी गुरुग्राम में हुई. और उसके बाद से ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अगस्त में युजवेंद्र और धनश्री का रोका हुआ था. उसकी भी तस्वीरें उन्होंने साझा की थीं. कौन हैं धनश्री? धनश्री पेशे से डेंटिस्ट हैं. मुंबई में रहती हैं. ऑनलाइन कॉन्टेंट भी बनाती हैं. इनकी अपनी एक डांस कंपनी भी है जिसका नाम धनश्री वर्मा कंपनी है. यूट्यूब पर इनके लाखों सबस्क्राइबर्स भी हैं. शादी से और तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं:22.12.20 💍
We started at “Once Upon A Time” and found “Our Happily Ever After,” coz’ finally, #DhanaSaidYuz for infinity & beyond! pic.twitter.com/h7k3G3QrYx — Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) December 22, 2020
शादी की तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. कुछ लोग दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. तो कुछ लोगों ने विराट-अनुष्का की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट वाली फोटो डालकर ये भी लिख दिया कि उन्हें अब इसका इंतज़ार है. और हर मौके पर ट्रोल्स तो होते ही हैं अपनी एक्सपर्ट नकारात्मक टिप्पणी के लिए. तो यहां भी उन्होंने खरमास वाला लॉजिक घुसा दिया कि इस टाइम शुभ काम नहीं करते, शादी नहीं करनी चाहिए थी. आदि, आदि. पर जब मियां-बीवी राज़ी तो वक्त और तारीख़ से क्या ही फर्क पड़ता है. हमारी तरफ से युजवेंद्र और धनश्री को शादी की टोकरा भरके बधाई.A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)View this post on Instagram