The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Yuzvendra Chahal ties the knot with Dentist cum choreographer Dhanashree Verma Know who is she

युजवेंद्र चहल की शादी फोटोज़ अब तक नहीं देखी? तो यहां देख लो

युज़ी ने पत्नी के बहुत प्यारा मैसेज भी लिखा है.

Advertisement
Img The Lallantop
बाईं तरफ धनश्री वर्मा, दाईं तरफ उनकी शादी की तस्वीर. (दोनों तस्वीरें साभार: धनश्री वर्मा का instagram)
pic
प्रेरणा
23 दिसंबर 2020 (Updated: 23 दिसंबर 2020, 06:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने ब्याह रचा लिया है. 22 दिसंबर को. उन्होंने यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की है. शादी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया,
हमने शुरुआत की थी, 'एक समय की बात है' से और अब हमें हमारा 'हमेशा हमेशा के लिए' मिल गया है, क्योंकि धनश्री और युजवेंद्र अनंतकाल और उसके बाद तक के लिए एक हो गए हैं.
शादी गुरुग्राम में हुई. और उसके बाद से ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अगस्त में युजवेंद्र और धनश्री का रोका हुआ था. उसकी भी तस्वीरें उन्होंने साझा की थीं. कौन हैं धनश्री? धनश्री पेशे से डेंटिस्ट हैं. मुंबई में रहती हैं. ऑनलाइन कॉन्टेंट भी बनाती हैं.  इनकी अपनी एक डांस कंपनी भी है जिसका नाम धनश्री वर्मा कंपनी है. यूट्यूब पर इनके लाखों सबस्क्राइबर्स भी हैं. शादी से और तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं:
शादी की तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. कुछ लोग दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. तो कुछ लोगों ने विराट-अनुष्का की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट वाली फोटो डालकर ये भी लिख दिया कि उन्हें अब इसका इंतज़ार है. और हर मौके पर ट्रोल्स तो होते ही हैं अपनी एक्सपर्ट नकारात्मक टिप्पणी के लिए. तो यहां भी उन्होंने खरमास वाला लॉजिक घुसा दिया कि इस टाइम शुभ काम नहीं करते, शादी नहीं करनी चाहिए थी. आदि, आदि. पर जब मियां-बीवी राज़ी तो वक्त और तारीख़ से क्या ही फर्क पड़ता है. हमारी तरफ से युजवेंद्र और धनश्री को शादी की टोकरा भरके बधाई.

Advertisement