ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वाले यूट्यूबर को कोर्ट लाई पुलिस, फैंस ने कर दी नारेबाजी
रोडुर रॉय ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने 31 मई को कोलकाता में एक इवेंट के दौरान सिंगर केके की मौत पर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किए गए पॉपुलर यूट्यूबर रोडुर रॉय (Youtuber Roddur Roy) की जमानत अर्जी पर कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में रोक लगा दी गई है. रोडूर रॉय को गुरुवार, 9 जून की दोपहर चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (CMM) मयूख मुखर्जी की अदालत में पेश किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोडुर रॉय को 9 जून की दोपहर करीब 2:30 बजे कोर्ट लाया गया था. रॉय को जब पुलिस की गाड़ी से उतारा गया, तो वहां मौजूद उनके फैंस ने नारे लगाए.
Roddur Roy की गिरफ्तारी का मामलायूट्यूबर रोडुर रॉय को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्हें 7 जून को गोवा से गिरफ्तार किया गया था. कोलकाता पुलिस उन्हें गोवा से ट्रांजिट रिमांड पर 8 जून को कोलकाता लाई.
रोडुर रॉय ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने 31 मई को कोलकाता में एक इवेंट के दौरान सिंगर केके की मौत पर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की थी. वीडियो में रॉय ने कॉन्सर्ट वेन्यू पर अफरा-तफरी को लेकर पश्चिम बंगाल राज्य प्रशासन पर निशाना साधा था.
टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता ने रोडुर रॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में रॉय पर अपने वीडियोज में सीएम ममता बनर्जी के लिए कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया. रिजू दत्ता ने पुलिस से रोडुर रॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उन्होंने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने का काम किया है.
सिर्फ यूट्यूबर ही नहीं हैं रोडुर रॉययूट्यूब पर रॉय के 3.30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जिनकी व्यूअरशिप 3 करोड़ से ज्यादा है. रोडुर रॉय सिर्फ एक यूट्यूबर ही नहीं हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रोड्डुर रॉय एक उपन्यासकार, कवि, मूवी मेकर, आध्यात्मिक गुरु, कलाकार और नेचर एक्टिविस्ट भी हैं.
दो साल पहले भी रोडुर रॉय के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था. तब उनके ऊपर कथित तौर पर रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों में छेड़छाड़ कर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था.
वीडियो- मोहन भागवत पहुंचे बंगाल तो ममता बनर्जी ने पुलिस से कहां नजर रखने को बोल दिया?