राजस्थान: युवक अग्निपथ योजना के फायदे बता रहा था, कांग्रेस वालों ने पिटाई कर दी
कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था. पीड़ित युवक उसी दौरान योजना के फायदे गिना रहा था.

राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू जिले में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन में एक युवक की पिटाई की खबर है. बताया जा रहा है कि युवक को इसलिए पीटा गया क्योंकि वो अग्निपथ योजना के फायदे गिना रहा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धरना स्थल पर ही युवक को जमकर पीटा.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक झुंझुनू जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस पर अग्निपथ स्कीम के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस नेता माइक पर अग्निपथ योजना की आलोचना में जुटे थे. एक के बाद एक कई नेता इस योजना को युवाओं और सेना के लिए गलत बताते हुए विरोध कर रहे थे. उसी दौरान वहां पर स्थानीय युवक जगदीप पहुंचा. उसने भी अग्निपथ योजना पर अपनी बात रखने की मंजूरी मांगी. कांग्रेस पदाधिकारियों ने उसे इसकी मंजूरी देते हुए माइक दे दिया. लेकिन युवक ने माइक पर लोगों को अग्निपथ योजना के फायदे गिनाने शुरू कर दिए.
रिपोर्ट के मुताबिक युवक की बातें सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए. जिला कांग्रेस कमिटी के महामंत्री खलील बुडाना ने पहले उस युवक से माइक छीना. फिर उसकी जमकर पिटाई की गई. युवक ने भागकर अपनी जान बचाई.
अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार, 27 जून को कांग्रेस ने राजस्थान के कई जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में 'सत्याग्रह' किया. इस दौरान केंद्र की सेना भर्ती से जुड़ी इस योजना का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री (खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता मामले) प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने सिविल विधानसभा क्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अंतिम दम तक लड़ेगी और अग्निपथ योजना लागू नहीं होने देगी.
उन्होंने कहा कि आज 15 साल के बाद सेना की नौकरी छोड़ने वाले जवान को ही भारत सरकार नौकरी नहीं दे पा रही, तो अग्निवीरों को कहां से नौकरी दी जाएगी. प्रताप सिंह ने कहा कि 6 महीने की ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की नौकरी देश के साथ धोखा है.