The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Yo Yo Honey Singh is back with Song Dil Chori of Film Sonu Ke Titu Ki Sweety

यो यो हनी सिंह का ये गाना आते ही वायरल हो गया है

हनी सिंह ने डेढ़ साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है. जानिए, इतने समय तक वो कहां थे?

Advertisement
Img The Lallantop
फ़िल्म ‘सोनू के टिटू की स्वीटी’ के गाने 'दिल चोरी' से हनी सिंह ने बॉलीवुड में 2 साल बाद वापसी की है.
pic
रुचिका
26 दिसंबर 2017 (Updated: 26 दिसंबर 2017, 01:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यो यो हनी सिंह इज़ बैक. फ़िल्म ‘सोनू के टिटू की स्वीटी’ के गाने 'दिल चोरी' से हनी सिंह ने बॉलीवुड में 2 साल बाद वापसी की है. उन्हें आखिरी बार पंजाबी एक्शन फ़िल्म 'ज़ोरावर' में देखा गया था. ये फ़िल्म 6 मई, 2016 को रिलीज़ हुई थी. 'दिल चोरी' असल में हंस राज हंस का गाया हुआ गाना है. जिसकी धुन पर लाखों लोग शादियों में नाचते रहे हैं.
इस पंजाबी गाने में हनी सिंह ने हिंदी लिरिक्स का तड़का लगाया है. गाना शुरू ही 'यो यो हनी सिंह' बोल के साथ होता है. ओरिजनल गाने के मेन एलिमेंट यानी 'दिल चोरी साडा हो गया, ओए की करिये की करिये' को नए गाने में बरकरार रखा गया है.
dil chori 3232
नए 'दिल चोरी' गाने में फ़िल्म के तीनों लीड एक्टर्स सनी सिंह, नुसरत भरूचा और कार्तिक आर्यन नज़र आ रहे हैं.

हनी सिंह का गाना हो और रैप की बात न हो. ये गलत होगा. इस गाने में रैप के बोल ऐसे हैं:
सारे हैं यार आज सारे हैं कज़न लेट्स सेलिब्रेट प्री वेडिंग सगन ढूंढता हूं मैं भी दिल वो कंवारा जिसके लिए लगे दिल की लगन

डेढ़ साल से कहां गायब थे हनी सिंह?

बात साफ़ है, लंबे इंतज़ार के बाद यो यो हनी सिंह के फ़ैन्स के लिए खुशखबरी आई है. हनी सिंह जब अचानक लाइम लाइट से गायब हुए तब वो अपने करियर के पीक पर थे. पिछले कुछ महीनों में उन्हें लेकर कई अफ़वाहें उड़ीं. जैसे उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी और वो उसे छुड़ाने के लिए रीहैब सेंटर में थे. लेकिन जब हनी सिंह ने मीडिया के सामने आकर अपने गायब होने की वजह बताई तो वो ऐसी अफ़वाहों से उलट थी.
honey-singh-story_647_031516120505
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर हो गया था. यह एक तरह की मानसिक बीमारी है. इस बीमारी में रोगी का मन लगातार कई हफ्तों या महीनों तक या तो बहुत उदास रहता है या फ़िर बहुत खुश. इस बीमारी में इंसान के बर्ताव में अचानक बदलाव देखने को मिलता है. कभी उसका मिजाज़ काफी खुश रहता है, तो कभी-कभी बिना बात काफी उदास. उदासी के समय नेगेटिव विचार आते हैं, जैसे अपने आप को गुनहगार महसूस करना. खुशी के समय ऊंचे-ऊंचे ख्याल आते हैं, जैसे खुद को बहुत अमीर, क्रिएटिव या शक्तिशाली समझना.
हनी सिंह बताते हैं कि एक समय ऐसा था, जब वो 20 हज़ार लोगों के सामने लाइव परफ़ॉर्म कर लेते थे. लेकिन अपनी बीमारी वाले टाइम में वो चार-पांच लोगों से मिलने से भी डरने लगे थे. इन दो साल में उन्होंने चार डॉक्टर बदले. हनी सिंह के मुताबिक उन्हें कोई दवाई असर नहीं कर रही थी. फिर उन्हें नोएडा के एक डॉक्टर का ट्रीटमेंट रास आया.
हनी सिंह कबूलते हैं कि वो एलकोहलिक थे और बाइपोलर डिसऑर्डर भी था, जिसकी वजह से उनसे कई गलतियां हुईं. जिस तरह वो अपनी बीमारी से लड़कर वापस आए हैं, उसमें उनका ये हिट गाना उनके साथ-साथ उनके फैन्स के लिए भी एक गिफ्ट है.
फ़िल्म ‘सोनू के टिटू की स्वीटी’ की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
.


ये भी पढ़ें:
आमिर, संजय दत्त और अजय देवगन ने फ़िल्म छोड़ी तब शाहरुख़ को मिली 'डर'

सलमान भाई की पिछली 10 फिल्मों ने कितनी कमाई की थी, जान लो

सेक्स वर्कर्स और DDLJ को समर्पित है शॉर्ट फ़िल्म मराठा मंदिर सिनेमा

शाहरुख खान और विराट कोहली में से किसकी ज्यादा कीमत?

गोविंदा के 48 गाने: ख़ून में घुलकर बहने वाली ऐसी भरपूर ख़ुशी दूजी नहीं



वीडियो देखें:

Advertisement