The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Yeddyurappa forms cabinet, inc...

विधानसभा में पॉर्न देखते पकड़ाए थे, BJP ने उपमुख्यमंत्री बना दिया

और BJP ने देश में पॉर्न पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

Advertisement
Img The Lallantop
यही हैं लक्ष्मण सावदी. दोनों तरफ.
pic
सिद्धांत मोहन
27 अगस्त 2019 (Updated: 27 अगस्त 2019, 03:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कर्नाटक की पॉलिटिक्स बहुत ही रोचक है. कभी कुछ शांत नहीं होता है. चुनाव क्या हुए, एक स्थिर सरकार नहीं बनी. पहले भाजपा के येद्दियुरप्पा आए थे. हट गए. फिर आए कांग्रेस-जद(स) के एचडी कुमारास्वामी. हट गए. फिर आ गए येद्दियुरप्पा. तीन-चार हफ्ते तक सरकार खींची खुद अकेले अपने दम पर. अब कल यानी 26 अगस्त को अपना मंत्रिमंडल बना दिया.
और आगे बढ़ने के पहले एक घटना जान सुन लीजिए.
साल 2012. कर्नाटक विधानसभा से एक वीडियो आया था. तीन मंत्री मोबाइल पर कुछ देख रहे थे. कैमरा साफ़ हुआ था तो पता चला कि मंत्री-नेता पॉर्न देख रहे थे. विधानसभा की कार्यवाही के बीच. तीनों से जवाब तलब किया गया. कहा कि विधानसभा की बहस में जानकारी जुटाने के लिए वे पॉर्न देख रहे थे. तीनों ने दबाव में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मंत्री थे लक्ष्मण सावदी, सी.सी. पाटिल और कृष्णा पालेमर.
अब आगे की कहानी.
येद्दियुरप्पा मुख्यमंत्री बने. और पॉर्न देखने से चर्चा में आए लक्ष्मण सावदी को बना दिया उपमुख्यमंत्री. वो भी तब, जब लक्ष्मण सावदी ने हालिया विधानसभा चुनाव भी हार गए थे. ऐसा क्यों किया?
अब तो बना दिया.
अब तो बना दिया.

इसलिए क्योंकि हाल में जो कुमारास्वामी की सरकार गयी, उसे गिराने में लक्ष्मण सावदी की बड़ी भूमिका थी. कुमारास्वामी की सरकार कैसे गिरी? क्योंकि कांग्रेस और जद(स) के कुछ विधायक बागी हो गए. सरकार का समर्थन देने से मना कर दिया. कुमारास्वामी की सरकार गिर गयी. और येद्दियुरप्पा आ गए. लेकिन विधायक कैसे बाग़ी हो गए. कहा जाता है कि इसमें लक्ष्मण सावदी की बड़ी भूमिका थी.
लक्ष्मण कांग्रेस के अयोग्य करार दिए गए विधायक रमेश जरकिहोली के करीबी माने जाते हैं. और गठबंधन के आधा दर्जन विधायकों को उन्होंने तोड़ लिया. रमेश जरकिहोली के सहयोग के साथ. ऐसा कर्नाटक के पत्रकार कहते हैं.
विरोध भी हुआ
येद्दियुरप्पा के क़रीबी नेता और भाजपा विधायक एमपी रेनुकाचार्यन ने सावदी के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध भी किया था. उन्होंने कहा था,
'जब सावदी चुनाव हार गए थे तो इतनी जल्दी या ऐसी क्या ज़रूरत थी कि उनको मंत्री के रूप में शामिल किया जाए.'
लेकिन सावदी को काफ़ी शक्तिशाली लिंगायत नेता माना जाता है. साथ ही साथ युवाओं में उनकी पकड़ अच्छी है. भले ही भाजपा की सरकार बन गयी हो, लेकिन भाजपा की पॉलिटिक्स अभी भी कर्नाटक में बहुत अच्छी नहीं है. पत्रकार बताते हैं कि इस वजह से येद्दियुरप्पा ने नहीं, बल्कि भाजपा संगठन ने दबाव डाला है कि सावदी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए. जिससे भाजपा आगामी समय में मजबूत हो सके. संतुलन बनाए रखने के लिए गोविंद एम करजोल और अश्वथ नारायण को भी उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.


लल्लनटॉप वीडियो : पाकिस्तानी टेरर फंडिंग के आरोप में पकड़ाए लोग कौन हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement