The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Xi Jinping elected General Sec...

शी जिनपिंग फिर बनेंगे चीन के राष्ट्रपति, लगातार तीसरी बार पार्टी महासचिव चुने गए

पार्टी महासचिव चुने जाने के बाद शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया को चीन की जरूरत है.

Advertisement
Chinese President Xi Jinping
सात सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी के नए सदस्यों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (साभार- इंडियन एक्सप्रेस)
pic
उदय भटनागर
23 अक्तूबर 2022 (Updated: 23 अक्तूबर 2022, 02:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) लगातार तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CCP) के जनरल सेक्रेटरी चुन लिए गए हैं. जिनपिंग बीते एक दशक से चीन के राष्ट्रपति हैं. पार्टी महासचिव चुने जाने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग के निधन के बाद कोई भी नेता तीसरी बार सत्ता में नहीं पहुंचा था. 

अब जिनपिंग ने तीसरी बार सत्ता में वापसी कर माओ की बराबरी कर ली है. जिनपिंग आने वाले 5 साल तक इस पद पर बने रहेंगे. शी जिनपिंग ने पार्टी का प्रमुख चुने जाने के बाद 7 सदस्यों वाली नई स्टैंडिंग कमिटी का भी ऐलान किया है.

जिनपिंग की टीम में कौन-कौन?

शी जिनपिंग की सबसे भरोसेमंद टीम में ली कियांग, शाओ लेजी, वांग ह्यूनिंग, काई की, डिंग शेशियांग और ली शी शामिल हैं. इनमें से ली क़ियांग को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. उन्होंने ली केकियांग की जगह ली है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक हफ्ते तक चले कम्युनिस्ट पार्टी के 20वें अधिवेशन में पार्टी का नेता चुने जाने के बाद शी जिनपिंग मीडिया के सामने आए. यहां उन्होंने चीन के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 

‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए सभी का शुक्रिया. देश ने अब तक काफी कुछ हासिल किया है और अब हम हर तरह से चीन को एक आधुनिक समाजवादी देश बनाने की ओर अग्रसर होंगे.’ 

शी जिनपिंग ने संबोधन में कहा कि दुनिया को चीन की जरूरत है. उन्होंने कहा, 

‘चीन बाकी दुनिया के बिना विकास नहीं कर सकता और दुनिया को भी चीन की जरूरत है. 40 सालों की मेहनत और सुधारों के बाद हम दो चमत्कार कर सके हैं. पहला तेज आर्थिक विकास और दूसरा सामाजिक स्थिरता.’

सबसे बड़ा नेता कैसे चुना जाता है?

इससे पहले 69 साल के शी जिनपिंग को सात सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी ने रविवार, 23 अक्टूबर की सुबह CCP का सबसे बड़ा नेता चुना. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में पहले सेंट्रल कमेटी मिलकर पोलित ब्यूरो को चुनती है. फिर पोलित ब्यूरो में से स्टैंडिंग कमेटी चुनी जाती है.  

इसीलिए रविवार को पहले पार्टी की 205 सदस्यों वाली सेंट्रल कमेटी ने 25 सदस्यों वाले पोलित ब्यूरो का चुनाव किया. फिर पोलित ब्यूरो ने ही स्टैंडिंग कमेटी के 7 सदस्यों को चुना. इन्हीं 7 सदस्यों ने तीसरी बार जिनपिंग को कम्युनिस्ट पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुना.

हालांकि इस बार कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के 25 सदस्यों में किसी महिला को जगह नहीं दी गई. 72 साल की सुन चुनलान अभी तक उप प्रधानमंत्री थीं लेकिन वे अब रिटायर हो रही हैं. वहीं 205 सदस्यों वाली सेंट्रल कमेटी में भी सिर्फ 11 महिलाएं हैं.

तीसरी बार राष्ट्रपति बनना तय

कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवेशन में यह घोषणा भी हुई कि शी जिनपिंग सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के चेयरमैन बने रहेंगे. यानी वो चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के कमांडर बने रहेंगे. इस तरह शी जिनपिंग पार्टी सेक्रेटरी, मिलिट्री कमांडर के पद पर भी बने रहेंगे. तीसरी बार पार्टी का सबसे बड़ा नेता बनते ही यह तय माना जा रहा है कि जिनपिंग अगले साल की शुरुआत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति बन जाएंगे. 

Video: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस के अंतिम दिन हू जिंताओ बैठक को बीच में छोड़कर ही निकल गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement