The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • World Bank Pak Funding: Additional Funding of USD 108 million Sanctioned for Khyber Pakhtunkhwa

पहलगाम हमले के बीच वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की फंडिंग बढ़ा दी, अब करोड़ों रुपए ज्यादा मिलेंगे

World Bank Pakistan Funding: वर्ल्ड बैंक की ओर से यह मदद पाकिस्तान को दो अहम प्रोजेक्ट्स के लिए दी जा रही है.

Advertisement
World Bank Pak Funding: Additional Funding of USD 108 million Sanctioned for Khyber Pakhtunkhwa
भारत पर हमले के बीच वर्ल्ड बैंक ने किया एलान. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
30 अप्रैल 2025 (Updated: 30 अप्रैल 2025, 05:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को 108 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 913 करोड़ रुपए) की एक्स्ट्रा फंडिंग (World Bank Pak Funding) देने का एलान किया है. वर्ल्ड बैंक की ओर से कहा गया है कि यह फंडिंग नॉर्थ-वेस्ट पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वा में महिलाओं और लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मंज़ूर की गई है.  

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक की ओर से यह मदद दो अहम प्रोजेक्ट्स को दी जा रही है. ये दो प्रोजेक्ट्स हैं पख्तूनख्वा इंटीग्रेटेड टूरिज्म डेवलपमेंट (KITE) और खैबर पख्तूनख्वा रूरल एक्सेसिबिलिटी प्रोजेक्ट (KPRAP). इनमें से KPRAP के लिए 78 मिलियन डॉलर (करीब 660 करोड़ रुपए) और KITE प्रोजेक्ट के लिए 30 मिलियन डॉलर (करीब 253 करोड़ रुपए) की मदद को मंज़ूरी दी गई है. 

क्या हैं ये प्रोजेक्ट्स?

दोनों प्रोजेक्ट्स का मकसद नॉर्थ-वेस्ट पाकिस्तान में लोगों को बाज़ार, रोज़गार, एजुकेशन और हेल्थ सर्विस तक आसान पहुंच दिलाना है. इसके अलावा, इस इलाके में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी को पक्का करना है.

KPRAP के तहत ग्रामीण इलाकों की सड़कों को मज़बूत और मौसम के मुताबिक बनाया जाएगा. इससे स्कूलों, अस्पतालों और बाज़ारों तक पहुंचना आसान होगा. इसे लेकर वर्ल्ड बैंक के अधिकारी मुहम्मद बिलाल पराचा का कहना है,

यह प्रोजेक्ट लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनाने के लिए बेहद ज़रूरी है. खासकर महिलाओं और लड़कियों की. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे उन्हें ज़रूरी सेवाएं और रोज़गार के मौके मिलेंगे.

दूसरी तरफ, KITE प्रोजेक्ट के तहत दो सड़कों की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा. इन सड़कों के माध्यम से ख़ैबर पख्तूनख्वा के पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे न सिर्फ टूरिज़्म बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के मौके भी खुलेंगे.

वर्ल्ड बैंक ने कहा,

यह एक्स्ट्रा फंडिंग पाकिस्तान और खासकर ख़ैबर पख्तूनख्वा के विकास लक्ष्यों को समर्थन देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है.

गौरतलब है कि वर्ल्ड बैंक की यह फंडिंग ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान के तार भारत में हुए पहलगाम हमले से जुड़े हैं. 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकी संगठन TRF ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में आतंकी (Pahalgam Terror Attack) हमला किया था. इसमें 26 भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी. दुनिया के सभी देशों ने इस हमले की निंदा की थी और आतंकवाद के खिलाफ भारत को अपना समर्थन दिया था.

वीडियो: तारीख: पाकिस्तान के बिगड़ैल जनरल और उनकी अय्याशी जिसने मुल्क का कबाड़ा कर दिया

Advertisement