The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • women right activists furious ...

इटली की PM मेलोनी को मिला 'मैन ऑफ द ईयर' का खिताब, विरोध क्यों हो रहा?

विपक्षी पार्टियों ने मेलोनी से इस टाइटल को अस्वीकार करने की अपील की है.

Advertisement
georgia meloni man of the year
इटली की पहली महिला PM हैं जियोर्जिया मेलोनी (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
31 दिसंबर 2023 (Updated: 31 दिसंबर 2023, 05:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) को 'मैन ऑफ द ईयर' (Man of the Year) का खिताब मिल गया है. ये खिताब उन्हें वहां के एक धुर दक्षिणपंथी अखबार ने अपने आर्टिकल में दिया है. 

इस पर विपक्षी पार्टियों और वीमेन राइट्स ऐक्टिविस्ट्स ने नाराजगी जाहिर की है. अखबार के साथ-साथ मामले पर PM मेलोनी को भी टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि वो चुप हैं. आपत्ति जाहिर की जा रही है कि ये टाइटल पितृसत्ता से ग्रसित है. विपक्ष ने मेलोनी से इस टाइटल को अस्वीकार करने की भी अपील की है.

आर्टिकल में क्या लिखा है?

दरअसल, डेली अखबार लिबरो क्वोटिडियानो के रोम ब्यूरो प्रमुख मारियो सेची ने आर्टिकल में मेलोनी की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि उन्होंने इटली में जेंडर वॉर जीता और हर बाधा-चुनौती का मजबूती से सामना किया. लिखा,

हमारे कमजोर सोच वाले समाज में हमने मजबूत विचारों को पहचान लिया है. युद्ध के समय में हमने किसी ऐसे व्यक्ति को चुना है, जिसने दिखाया है कि वो लड़ना जानती है. लिबरो के लिए जियोर्जिया मेलोनी 'मैन ऑफ द ईयर' हैं क्योंकि उन्होंने जेंडर वॉर को रद्द कर उसे जीत लिया है. उन्होंने अलग सोचकर पुरुषों के अहंकार और महिलाओं की पराजय पर काबू पाया है.

मारियो सेची ने अखबार में काम करने से पहले मार्च और सितंबर 2023 के बीच मेलोनी की पब्लिक रिलेशन टीम में काम किया, उसका नेतृत्व किया.

विरोध में क्या कहा जा रहा?  

मामले पर विपक्ष पार्टी की सांसद एलिसबेटा पिकोलोटी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,

राष्ट्रपति मेलोनी आप हम सभी महिलाओं के अपमान का समर्थन कर रही हैं? क्या ये खिताब सिर्फ एक पुरुष को ही दिया जा सकता है. प्रधानमंत्री कृपया साफ करें कि क्या आप एक महिला हैं या आप पुरुष हैं? या आप नॉन-बाइनरी हैं? 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी की सचिव एली श्लेन ने कहा,

आज एक दक्षिणपंथी अखबार हमें समझा रहा है कि राजनीति और सत्ता पुरुषों के लिए है. मुझे नहीं लगता कि एक राजनेता के रूप में मेरी आकांक्षा ‘मैन ऑफ द ईयर’ बनने की है. ये तो आत्मसमर्पण करने जैसा है. 

कई सोशल मीडिया यूजर्स भी ‘मैन ऑफ द ईयर’ कहे जाने को लेकर PM को टारगेट करते दिखे.

कुछ यूजर्स ने दावा किया कि अखबार में ये टाइटल तंज या मजाक के तौर पर लिखा गया है. 

इटली की संस्कृति मंत्री और लिबरो के पूर्व उप-निदेशक गेनारो सांगिउलिआनो ने मीडिया से कहा कि मेलोनी ये टाइटल डिजर्व करती हैं. 

खबर लिखे जाने तक मामले पर PM मेलोनी का कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, उनके चुनाव जीतने के ठीक बाद उन्होंने ‘मिस्टर प्राइम-मिनिस्टर’ कहे जाने पर आपत्ति जताई थी. 

वीडियो: इटली PM जॉर्जिया मेलोनी ने पार्टनर से रिश्ता तोड़ा, ऐसा क्या कह दिया था?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement