महिला जिस 'इमामदस्ते' से मसाला कूटती थी, 20 साल बाद पता चला वो हैंड ग्रेनेड है!
महिला की उम्र 90 साल है. चीन के हुबेई प्रांत के जियांगयांग की रहने वाली हैं. दो दशक पहले हुआंगबाओ काउंटी में अपने खेत पर काम करते समय उन्हें ये मूसली जैसी दिखने वाली चीज मिली थी. इसके आकार के कारण वो इसे कोई कूटने वाली चीज समझ बैठीं और अपने घर ले गईं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: सोशल लिस्ट : गोमूत्र के नाम पर कपल को करना चाहा ट्रोल, जवाबी वीडियो हो गया तगड़ा वायरल