The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • woman swallowed airpod mistake...

ये मैडम सैर करते हुए गलती से एयरपोड खा गईं, ये हुआ कैसे, फिर वो निकला कैसे?

अमेरिका की एक महिला ने गलती से एयरपोड निगल लिया. बाद में वीडियो बनाकर महिला ने इसका ऐसा कारण बताया कि लोग चौंक गए.

Advertisement
woman swallowed airpod
अमेरीकि महिला जिसने एयरपोड निगल लिया. (फोटो- तन्ना बारकर/टिकटोक और Unsplash.com)
pic
लल्लनटॉप
15 सितंबर 2023 (Updated: 15 सितंबर 2023, 11:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपने जाने-अनजाने कभी ना कभी ना खाने वाली चीजें खाई हैं? जरूर खाई होंगी. संतरा, तरबूज, नींबू के बीज कभी ना कभी दांतों में फंसकर पिस गए होंगे. ये तो फिर भी ठीक. कुछ लोग तो अपने स्कूल टाइम में ब्लैकबोर्ड वाली चौक खा जाते हैं. लेकिन एयरपोड, ये तो कुछ ज्यादा हो गया. ज्यादा तो है, लेकिन सच है. मतलब, जिसने खाया वो तो यही कह रही है. नाम तन्ना बारकर. अमेरिका के यूटा में रहने वाली तन्ना ने कथित तौर पर एयरपोड निगल लिया, गलती से. ये सोचकर कि वो विटामिन की गोली है.

ये हुआ कैसे?

तन्ना ने अपनी इस जानलेवा टाइप गलती की कहानी को हाल ही में वीडियो के माध्यम से शेयर किया. वीडियो में तन्ना कहती है, 

“मैं अभी बहुत असहज महसूस कर रही हूं. आज सुबह मेरे साथ एक ऐसी घटना हुई है जिससे मैं अभी भी निपट रही हूं.”

तन्ना ने बताया कि वो हर दिन की तरह सुबह सैर पर निकली थीं. उस दौरान वो लम्बे समय बाद अपनी एक दोस्त कैथलीन से मिलीं. आगे तन्ना ने बताया,

“मेरी दोस्त मुझे अपनी व्यस्तता भरी ज़िन्दगी के बारे में बता रही थी, और हम दोनों टहल भी रहे थें. आधे रास्ते के ख़त्म होते ही मैंने विटामिन की गोली खाई और पानी पिया. खाने के तुरंत बाद ही मुझे लगा मेरे गले में कुछ फंस सा गया है.”

गले में भारीपन महसूस होने पर तन्ना बार-बार पानी पी कर गले को ठीक करने की कोशिश करती रहीं. कैथलीन भी वहां से चली गई. कुछ देर बाद, जब तन्ना एयरपोड ढूंढती हैं तब उन्हें पता चलता है की वो उनके जेब में नहीं बल्कि पेट में है. इस अजीबोगरीब घटना पर हंसते हुए वीडियो में तन्ना बताती हैं, 

“मेरी विटामिन की गोली मेरे हाथ में ही थी, मैंने अपना एयरपोड निगल लिया.”

गलती का पता लगते ही तन्ना ने अपने डॉक्टर दोस्तों को बुलाया. उन्होंने प्राकृतिक रूप से एयरपोड को निकालने की सलाह दी, मतलब शौच के जरिये.

क्या एयरपोड निगलने से जान को ख़तरा है?

द इंडिपेंडेंट के साथ की गई बातचीत में तन्ना बताती हैं कि जब उन्होंने डॉक्टर से बातचीत की तो उन्होंने कहा, 

“एयरपोड को निगलने से वैसे तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि उसकी बैटरी एयरपोड के अंदर ही बंद होती है."

वहीं दूसरे डॉक्टर ने तन्ना से पूछा कि क्या उन्होंने दोनों एयरपोड निगल लिए हैं? डॉक्टर बताते हैं कि दोनों एयरपोड निगलने से एयरपोड के चुम्बक आकर्षित हो सकते हैं, जिससे समस्या होने की संभावना है. तन्ना ने एक ही एयरपोड निगला था.

बहरहाल घटना के 3 दिन बाद तन्ना ने टिकटॉक पर फिर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो अब सुरक्षित हैं, एयरपोड प्राकृतिक रूप से निकल चुका है.

(यह ख़बर हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे अमृत राज झा ने लिखी है.)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement